Vande Bharat Train Started in Meerut: मेरठ को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ी सौगात मिली. सबने खूब जश्न भी मनाया और बेहद उत्साहित भी नजर आए. लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने खुशी जाहिर करने के साथ ही एक बड़ी बात भी कह डाली. उन्होंने कहा मांग अधूरी है पूरी नहीं हुई है. डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने कहा कि मैंने वाराणसी तक वंदे भारत चलाने की मांग रखी थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार भी जताया है. उन्होंने कहा कि मैंने लखनऊ से इलाहाबाद और फिर वाराणसी तक वंदे भारत चलाने की मांग की थी. मेरठ से लखनऊ तक चल गई और आगे के लिए भी मांग करूंगा. अभी मांग अधूरी पूरी है. दरअसल, वंदे भारत के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई लंबे समय से प्रयास कर रहे थे और लगातार चिट्ठी भी लिख रहे थे.

"जो मिल जाए उसे पीछे कर दो जो रह गया उसकी मांग कर लो"बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई बोले, जो मिल जाए उसे पीछे कर दो और जो रह जाए उसकी मांग जारी रखो. जब उनसे सवाल किया गया कि आज तो सपना पूरा हो गया तो बोले- सपना देखा जाता है और लक्ष्य पूरा किया जाता है, ये हमारा लक्ष्य था जो हमने पूरा किया है. वंदे भारत के चलने से बड़ा फायदा होगा और ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि भी है. आगे का प्रयास जारी रहेगा और उसमें भी कामयाब हो जाएंगे.

वंदे भारत ट्रेन के साथ ही राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने दावा किया कि अभी कई और विकास की योजनाएं आ रहीं हैं. एक साल इंतजार तो कीजिए, लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि टाइम लाइन कैसे दे देते हैं तो बोले, असली सरकार तो बाबू है और मेरा संपर्क बाबू से रहता है, क्योंकि बाबू यदि फाइल बिगाड़ देगा तो कोई सही नहीं करा सकता और बाबू सही कर देगा तो कोई रोक नहीं सकता है...कहने लगे अभी तो देखिए क्या क्या बड़ा होने जा रहा है.

यात्रियों से की बातचीतउन्होंने कहा कि मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत शुरू होना बड़ी कामयाबी है और इसका बड़ा लाभ भी मिलेगा, क्योंकि सात घंटे में लखनऊ पहुंच जाएंगे और काम निपटाकर आसानी से रात को मेरठ भी आ जाएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण भी किया और यात्रियों से बातचीत भी की. यात्रियों ने अपने अनुभव उनसे साझा किए और डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई को धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा में भरभरा कर गिरी पुलिस चौकी की छत, दरोगा सहित तीन लोग घायल