देहरादून l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में वंदना कटारिया का फॉर्म शानदार रहा था. 


मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "हमें गर्व है कि तोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है. उत्तराखंड सरकार की ओर से वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.' धामी ने कहा कि शीघ्र ही राज्य में एक नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू की जाएगी जिसमें विशेष रूप से युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान होगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के कोने-कोने में वंदना जैसी प्रतिभा के द्वीप प्रज्ज्वलित हों. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में लिए गए ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार’ के निर्णय को सराहनीय पहल बताया और कहा कि इस निर्णय से सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.


पीएम मोदी ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से हुए मैच के बाद महिला हॉकी खिलाड़ियों को वीडियो कॉल किया. सभी खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में थे. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से कहा, 'आप सभी बहुत अच्छा खेले. पिछले 5-6 सालों से जो पसीना आपने बहाया हैं, वो सभी में जोश भरा रहा था, आप जो साधना कर रहे थे, आपका पसीना पदक नहीं ला सका लेकिन आपके पसीने ने करोड़ों बेटियों और खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है. मैं टीम के सभी सदस्यों और कोच जोर्ड मरीन को बहुत बधाई देता हूं.'


ये भी पढ़ें :-


'किसान संसद' ने सरकार के खिलाफ पारित किया 'अविश्वास' प्रस्ताव, कहा- किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया


पत्नी के शरीर को अपनी संपत्ति समझना वैवाहिक बलात्कार है और तलाक लेने का ठोस आधार: केरल हाईकोर्ट