नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल और कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत कार्यालय के निकट से बलपूर्वक उठाये जाने के मामले में नया मोड़ गया हैं. इन सदस्यों ने नाटकीय घटनाक्रम में एक वीडियो जारी किया कर अपने अपहरण को झूठ बताया है. 

शुक्रवार शाम को इन पांचों लापता जिला पंचायत सदस्यो ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया और कहा कि उनका अपहरण किए जाने की बात ग़लत है. वो सभी लोग घूमने गए हैं. लेकिन, इसे गलत तरह से मीडिया में प्रचारित किया गया हैं. 

लापता सदस्यों ने वीडियो जारी किया

इस वीडियो ये सभी जिला पंचायत सदस्य एकसाथ बैठे हुए. जिसमें उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि वो सभी अपनी मर्जी से घूमने गए हैं और उनके बारे में मीडिया और अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार किया जा रहा है. सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपहरण की घटना से साफ इंकार किया है उन्होंने अपने परिजनों से भी चिंता न करने की भी बात कही है.

उन्होंने कहा कि परिजनों को किसी भी तरह से उनकी चिंता करने की जरुरत नहीं है वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जल्द ही सभी लोग सामने आ जाएंगे. इस सभी के एफिडेविट भी कोर्ट में प्रस्तुत हो चुके है. इन जिला पंचायत सदस्यों में दीगर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, दीपक बिष्ट, तरुण शर्मा व प्रमोद कोटलिया शामिल हैं 

कांग्रेस ने लगाया था अपहरण का आरोप

बता दें कि 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके समर्थित पाँच जिला पंचायत सदस्यों को हथियारों के बल पर बीजेपी के नेताओं और दबंगों ने अपहरण कर लिया है. 

कांग्रेस के इस आरोप के बाद सियासत गरम हो गई थी. कांग्रेस नेताओं ने इस घटना के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होनी है लेकिन, उससे पहले ही अब इनका वीडियो सामने आ गया है. 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही ये सभी अपने घर पहुंच जाएंगे. 

UP Weather: यूपी में आज बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, जानें- जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम?