Kedarnath News: उत्तराखंड के केदारनाथ में 34 दिन से चल रही केदारनाथ यात्रा में अब तक रिकॉर्ड 8 लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. मौसम की तमाम दुशवारियों के बीच धाम में भक्तों का ताँता लगा हुआ है. सबसे अच्छी बात यह है की दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद अब धाम में मौसम साफ हो गया है. सुबह से ही भक्त लाइन में लगकर बाबा केदार के मन्दिर के गर्भ ग्रह में जाकर दर्शन कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा लगातार जारी है. 2 मई को धाम के कपाट खुले थे और अभी तक आठ लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दरबार में शीश नवा चुके हैं. यात्रा में घोड़े खच्चरों का संचालन भी लगातार जारी है. यात्रा के शुरुआती दौर में जो संक्रमण घोड़े खच्चरों में पाया गया था, वह पूर्ण रुप से काबू में है.

अब तक इतने भक्त कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन पिछले महीने से लगातार केदार धाम के कपाट खुले हुए हैं. अब तक इस 34 दिन की यात्रा में लगभग आठ लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. ये यात्रा एक बार फिर इतहास रचने को तैयार है.

घोड़ो को संचालन शुरूपिछले दिनों घोड़ो ओर खच्चरों की वजह से धाम के इलाके में संक्रमण फैल गया था. धाम तक पैदल यात्रा वाले मार्ग पर घोड़े खच्चरों का संचालन भी शुरू हो चुका है. यात्रा में घोड़े खच्चरों का संचालन भी लगातार जारी है. यात्रा के शुरुआती दौर में जो संक्रमण घोड़े खच्चरों में पाया गया था, वह पूर्ण रुप से काबू में है. इस बार यात्रा में घोड़े खच्चरों को पूरा आराम मिल रहा है. सूर्योदय से पहले सूर्यास्त के बाद घोड़े खच्चरों का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे घोड़े खच्चरों को भरपूर आराम मिल रहा है.

अब तक कितना कारोबार हो चुका है?सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों, डंडी कंडी, सटल सेवा, हेलीकाप्टर सेवा, होटल, लाज ढाबों सहित अन्य के जरिये दो अरब रुपये से अधिक का कारोबार हो गया है. इस यात्रा में लगातार भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है.

बर्फबारी के बाद मौसम के हालकेदारनाथ में लगातार दो दिन तक हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम अब पूरी तरह से साफ हो गया है. जिसकी वजह से भक्तों को दर्शन करने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है.