Uttrakhand DGP Chardham Visit: उत्तराखंड (Uttrakhand) के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Uttrakhand DGP Ashok Kumar) ने केदारनाथ (Kedarnath), गौरीकुंड (Gauri Kund) और सोनप्रयाग (Sonprayag) का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों (Police) को सम्मानित किया. उन्होंने तीर्थयात्रियों से संवाद भी किया और यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सोमवार (30 मई) को डीजीपी अशोक कुमार ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मंदिर दर्शन के लिए कतार में लगे तीर्थयात्रियों से संवाद स्थापित किया.

डीजीपी ने केदारनाथ मन्दिर के बाहर और अंदर की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए पुलिस प्रबंधन का भी जायजा लिया. 

बढ़िया काम करने वाले पुलिसकर्मियों को दिए प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक

केदारनाथ धाम में स्थानीय पंडा समाज के प्रतिनिधियों और पुरोहितों से भी डीजीपी ने वार्ता की. उन्होंने केदारनाथ धाम में उपलब्ध पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ सहित समस्त पुलिस बल का जायजा लिया और वहां पर नियुक्त कार्मिकों की समस्यायें पूछी. उन्होंने विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे सभी जवानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही यात्रा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया. 

डीजीपी ने कहा- अतिथि देवो भवः

डीजीपी ने धाम में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया और कहा, ''यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर और सौम्य व्यवहार रखें. यहां पर आने वाला हर श्रद्धालु अतिथि के समान है. हमें 'अतिथि देवो भवः' की भावना के साथ यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग करना है.''

पुलिस चला रही 'मिशन अपनत्व'

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस 'मिशन अपनत्व' अभियान चला रही है. इसमें जनपद पुलिस कार्मिकों द्वारा बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाने, बुजुर्ग, बीमार और असहाय श्रद्धालुओं को सहारा देकर मंदिर दर्शन कराने, श्रद्धालुओं के खोये हुए सामान को ढूंढकर आवश्यक अनाउंसमेंट कर उन तक पहुंचाने, श्रद्धालुओं के हित में यात्रा की परिस्थितियों के अनुरूप लिए गए निर्णयों के साथ ही यहां मौसम आदि की जानकारी पीए सिस्टम से यात्रियों तक पहुंचा रही है. 

सोनप्रयाग कोतवाली परिसर भी गए डीजीपी

इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम से हैलीपैड तक के यात्रा मार्ग और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही सोनप्रयाग कोतवाली परिसर में नियुक्त पुलिस बल का सम्मेलन लेकर ब्रीफ किया गया. यहां यात्राकाल में सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिस, पीएसी और होमगार्ड कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और नगद पारितोषित से सम्मानित किया गया. 

गौरीकुंड में लिया जायजा

उन्होंने गौरीकुण्ड पहुंचकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए बैरियर, घोड़ा पड़ाव का निरीक्षण किया. डीजीपी ने यात्रियों के आवागमन को नियंत्रित ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए. गौरीकुंड में भी सराहनीय कार्य करने वाले पांच पुलिस और पीएसी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और नगद पारितोषिक से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-

Champawat By-poll: बाइक चलाते नजर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोगों से मिलकर की वोट देने की अपील

Watch: किसान नेता Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा