देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 288 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वहीं, 11 और मरीजों की कोरोना संक्रमण से जान चली गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 288 नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,796 हो गई है.


बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 62 मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं. वहीं, देहरादून जिले में 44, पौड़ी गढ़वाल में 41 और नैनीताल में 33 लोगें के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


11 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 11 और कोविड-19 मरीजों की जान चली गई. इसके साथ ही महामारी से अब तक प्रदेश में कुल 979 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.


443 मरीजों ने किया पलायन
बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 518 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए. अब तक कुल 53,718 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,656 है. प्रदेश से कोविड-19 के 443 मरीज दूसरे प्रदेशों या विदेश पलायन कर चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः दाढ़ी रखने पर दारोगा को निलंबित करने का मामला गरमाया, दारुल उलूम ने लगाया ये आरोप

मेरठः कैरम बोर्ड के कारखाने में भीषण आग, धमाके में फटे अंदर रखे सिलेंडर