Uttrakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के पौड़ी में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब भाजपा में अंर्तकलह भी खुलकर सामने आने लगी है. यहां भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन के कुछ पदाधिकारियों पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कार्यकर्ता विधायक मुकेश कोली से भी खफा बताए जा रहे हैं. यही वजह है कि पौड़ी सीट से उम्मीदवार को बदलने की मांग कई भाजपा कार्यकर्ता खुद ही उठा रहे हैं.



पार्टी कार्यकर्ता कर रहे विरोध
पौड़ी में भाजपा के अन्य चेहरे को टिकट देने की मांग उठ रही हैं. पार्टी के नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की लगातार संगठन पदाधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रहा है. जो कि भाजपा को 2022 चुनाव में पौड़ी सीट पर भारी पड़ सकती है. जिसका खामियाजा पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में हार के दौर पर भुगतना पड़ सकता है. पार्टी की कार्यकर्ता लीला ढौंढियाल का कहना है कि उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया. लेकिन आज संगठन के कुछ पदाधिकारी उन्हें अन्य दल का कार्यकर्ता बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस बार पौड़ी विधानसभा सीट से विधायक उम्मीदवार को बदलने की भी मांग कर रहे हैं.

विधायक ने कहा कोई विरोध नहीं
खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताने वाली लीला ने कहा कि यदि इस बार पौड़ी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक को फिर से टिकट दिया गया तो विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं इस अंतर्कलह पर पौड़ी विधायक मुकेश कोली का कहना है कि पार्टी में इस बार विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. विधायक ने पार्टी में अंतर्कलह को सिरे से नकारा है जबकि पार्टी के कई कार्यकर्ता खुलकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं विधायक ने आगमी विधानसभा चुनाव में फिर एक बार पार्टी द्वारा भरोसा दिखा कर टिकट दिए जाने की बात कही है.


ये भी पढ़ें-


Mussoorie News: गलोगी पावर हाउस के पास खाई में गिरे दो बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल


UP Election 2022: चुनाव से पहले अपना दल ने उठाया पिछड़ी जातियों का मुद्दा, ओबीसी के लिए क्या-क्या चाहती हैं अनुप्रिया पटेल