Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की ,है उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी में उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्व अनुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी टिहरी पौड़ी हरिद्वार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है, इसके अलावा निर्धनों में भी तेज बारिश हो सकती है इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों को दी गई हिदायतवहीं लोगों को हिदायत भी दी गई है की इन स्थानों पर भारी बारिश होने की वजह से जल भराव भूस्खलन होने के साथ नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है, ऐसे में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्क रहें और नदी नालों से दूरी बनाकर रखें इसके अलावा आवश्यक ना हो यात्रा न करें. प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, लगातार हो रही बारिश ने नदी नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है चार धाम यात्रा को 24 घंटे बंद रखा गया फिलहाल चार धाम यात्रा को दोबारा से शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं.

सभी जिलाधिकारी को गढ़वाल कमिश्नर अभी ने शंकर पांडे ने आदेश दिया है कि अपने जिलों में बारिश की स्थिति और सड़कों की स्थिति देखते हुए यात्रा को सुचारू कराया जाए, जहां आवश्यकता हो यात्रा को रोकने की तो वहां यात्रा को रोका जाए और जहां आवश्यकता ना हो वहां यात्रा को सुचारू कर दिया जाए, वही लगातार हो रही बारिश ने कई जगहों पर जल भराव जैसी स्थिति बना दी है तो पहाड़ों में के जगह पर भूस्खलन की स्थिति भी देखी जा रही है, फिलहाल इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.