Uttarakhand News: उत्तरकाशी जनपद (Uttarkashi District) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को सुचारु और शांतिपूर्ण पूर्ण ढंग से संचालित कराने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. कोविड काल के दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है इसलिए डाक कांवड़ियों के बड़ी संख्या में आने की संभावना है और उसे देखते हुए सुरक्षा- व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. चेक पेास्ट पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा गया है.

प्रशासन ने की यह तैयारी

यह निर्देश जारी किए गए हैं कि नेशनल हाइवे और गोमुख पैदल रूट पर भूस्खलन के संभावित स्थानों पर यात्रियों को बेवजह न रुकने दिया जाए. भारी बारिश के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भूस्खलन के कारण सड़क बाधिक रहने की संभावना रहती है. भारी बारिश की स्थिति में यात्रियों को गोमुख में रोका जाएगा. ऐसे में 150 से अधिक कांवड़ियों को गोमुख की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के उपनिदेशक को निर्देश दिए गए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान भैरवघाटी,धराली,झाला,डबरानी, पायलेट बाबा आश्रम (सैंज),मनेरी,हीना,देवीदार,नालूपानी जैसे स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाना है.

Saharanpur News: कांवड़ यात्रा में नजर आएगी मोदी-योगी के साथ बुलडोजर की छाप, बुलडोजर छपी टी-शर्ट की मांग ज्यादा

भूस्खलन पर गोमुख जाने की नहीं मिलेगी इजाजत 

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आगामी 15 दिनों में जो कावड़ यात्रा होने वाली है उसे सुगम बनाने के लिए उत्तरकाशी  पुलिस पूरी तरह तैयार है. उन्होंंने कहा, ' मीडिया के माध्यम से मैं ये बताना चाहूंगा कि जो भी कांवड़िए यहां आ रहे हैं वो नियमों का पालन करें तो सबकुछ ठीक रहेगा. हमारी पुलिस आपके सहयोग के लिए तत्पर है, मानसून में उत्तरकाशी जिला भूस्खलन से प्रभावित रहता है, अगर गोमुख में पत्थर गिर रहे होंगे, बहुत ज्यादा फिसलन और बहुत ज्यादा खतरा होगा तो हम गोमुख तक जाने की अनुमति नहीं देंगे.'

ये भी पढ़ें -

Mahoba Road Accident: महोबा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 6 बच्चों सहित 25 लोग गंभीर रूप से घायल