Uttarkashi News: चारधाम यात्रा के यमुनोत्री धाम के पैदल पर मार्ग पर सोमवार को अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होने से अफरा तफरी मच गई हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, तेज बारिश होने के कारण रात करीब नौ बजे रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, बता दें कि यमुनोत्री धाम के पैदल पर मार्ग पर सोमवार को पहाड़ी से हुए भूस्खलन के बाद आज सुबह फिर से लापता लोगों को खोजने ओर बचाए का अभियान शुरू किया गया है, सोमवार को नौकैंची के समीप मलबा और बोल्डर आने से कई लोग उसमें दब गए थे,

सोमवार देर शाम तक एक 12 वर्षीय किशोरी समेत दो शव निकाल लिए गए थे जब की घटना में एक व्यक्ति  घायल हुआ था जिसे उपचार के लिए भेजा गया था, एक से दो और लोगों के दबे होने की संभावना जताई गई थी रात करीब नौ बजे तेज बारिश होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा आज सुबह से हल्की बारिश होने के बावजूद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

बचाव दल मौके पर मौजूदमिली जानकारी के मुताबिक जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौैकैंची के पास अचानक बोल्डर और मलबा गिर गया था, उस दौरान पैदल मार्ग पर जा रहे करीब चार से पांच लोग बोल्डर के साथ खाई में जा गिरे सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंची मलबे और बोल्डर के नीचे दबे मुंबई निवासी रशिक को बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी भेजा गया मलबे में दबने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है,

मृतकों में हरिशंकर पुत्र ओमप्रकाश जिसकी उम्र 47 वर्ष है वहीं उत्तर प्रदेश के रहने वाली ख्याति पुत्री हरिशंकर,  जिनकी उम्र नौ साल बताई जा रही है.वहीं हादसे में घायल की पहचान रसिक भाई पुत्र वस राम भाई जो की प्रतापनगर वेस्ट मुंबई के रूप में हुई है. इस घटना में महाराष्ट्र जो लोग गुमशुदा है उनकी पहचान जिसमें दिल्ली की रहने वाली 11 साल की भाविका शर्मा पुत्री जॉय शर्मा और महाराष्ट्र के रहने वाले कमलेश जेठवा पुत्र कांतिबाई जो 35 साल के हैं गायब बताए जा रहे हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारीबता दें कि जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 कैंची के पास रेस्क्यू कार्य शुरू होने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से और रेस्क्यू कार्य में व्यवधान उत्पन्न न होने के कारण यमुनोत्री धाम की पैदल यात्रा को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है,जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने कहा कि जिला अधिकारी के पहुंचने पर भंडेली गाड़ यमुनोत्री वैकल्पिक मार्ग पर आवाजाही संचालित करने का निर्णय लिया जाएगा सुरक्षा के लिहाज से ढाई किमी का भंडेली गाड़ यमुनोत्री वैकल्पिक पैदल मार्ग भी काफी जोखिम भरा है.

बता दें कि उत्तराखंड मौसम विज्ञान विभाग ने 22 से 27 जून तक राज्य के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चंपावत में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर यूएसडीएमए के अधीन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के डीएम को पत्र भेजकर सावधानी बरतने को कहा है इसमें आपदा प्रबंधन आईआरएस के नामित अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे.