Uttarakhand New DGP: उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कार्यकाल नवंबर माह में पूर्ण होने जा रहा है, ऐसे में उत्तराखंड को नया डीजीपी कौन मिलेगा इसको लेकर सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. अशोक कुमार के बाद कौन नया डीजीपी बनेगा. क्या उनकी जगह कोई नया अधिकारी लेगा या फिर उनके कार्यकाल को ही बढ़ाया जा सकता है. अगर डीजीपी अशोक कुमार को कार्यकाल को बढ़ाया नहीं जाता तो उनके बाद नए डीजीपी की रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. इनमें पहला नाम उत्तराखंड कैडर के अधिकारी एमए गणपति का है और दूसरी नाम आईपीएस सफी अहसान रिजवी है. 


आईपीएस एमए गणपति और आईपीएस अहसान रिजवी दोनों ही उत्तराखंड कैडर के अधिकारी है. एमए गणपति पहले भी उत्तराखंड के डीजीपी रह चुके हैं. उनका नाम इस रेस में पहले नंबर है. उनका कार्यकाल 2024 तक हैं, वहीं दूसरे नंबर पर आईपीएस सफी अहसान रिज़वी का नाम है. रिजवी, 1990 उत्तराखंड कैडर के आईपीएस है, लेकिन इन्होंने राज्य बनने के बाद से आज तक कभी यहां ज्वाइनिंग नहीं ली. जबकि आईपीएस एम ए गणपति उत्तराखंड कैडर के 1986 बैंच के आईपीएस है और उत्तराखंड के 2 साल तक डीजीपी रहे है, एम ए गणपति अगले साल रिटायर हो रहे है. 


कौन बनेगा उत्तराखंड का नया डीजीपी


आईपीएस सफी एहसान रिजवी 2026 में रिटायर होंगे. ऐसे में सबसे अधिक समय आईपीएस रिजवी के पास ही है, लेकिन उन्होंने न तो कभी उत्तराखंड आने में दिलचस्पी दिखाई है, और न ही फिलहाल ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है. ऐसे में 4 महीने के बाद उत्तराखंड मौजूदा डीजीपी आईपीएस अशोक कुमार रिटायर हो रहे है उनके रिटायरमेंट के बाद अगले डीजीपी के लिए उत्तराखंड सरकार को एक बार फिर से केंद्र सरकार की ओर देखना होगा और किसी अन्य राज्य के कैडर के आईपीएस अधिकारी को उत्तराखंड का नया डीजीपी बनाना होगा या फिर मौजूदा डीजीपी का ही कार्यकाल बढ़ाना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती', पूर्व सीएम ने अखिलेश को बताया ट्विटर वाला नेता