Weather Updates: मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त गर्मी से लोग परेशान, जानें- कब होगी बारिश
पहाड़ी जिलों में हो रही जबरदस्त गर्मी से लोग भी हैरान हैं, लोगों का मानना है कि इस तरह की गर्मी शायद ही कभी हुई हो. मौसम विभाग ने जुलाई की शुरुआत से ही अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है.

देहरादून: इस बार उत्तराखंड में तय समय से ठीक एक हफ्ते पहले मानसून ने अपनी दस्तक दी. माना जा रहा था कि मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में इस बार जमकर बारिश देखने को मिलेगी लेकिन ठीक इसके उलट हो रहा है. मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. पिछले एक हफ्ते से अधिकतर जगहों पर बारिश की बूंद तक नहीं गिरी है. इस बार पहाड़ों पर जिस तरह से मौसम मानसून आने के बाद अपनी भीषण गर्मी से लोगों को सता रहा है वो भी अपने आप में गम्भीर है. एक माह पहले दो चक्रवात तूफान आने से मैदान से लेकर पहाड़ तक अच्छी बारिश हुई तब लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी. लेकिन फिर से अचानक मौसम की बेरुखी लोगों को सता रही है.
पहाड़ों में हो रही भीषण गर्मी से लोग हैरान
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही जबरदस्त गर्मी से लोग भी हैरान हैं, लोगों का मानना है कि इस तरह की गर्मी शायद ही कभी हुई हो. मानसून आते ही पहाड़ी जिलों में ठंड का एहसास शुरू हो जाता था लेकिन इस बार मानसून की शुरुआत में हुई बारिश से राहत तो मिली लेकिन जैसे ही बारिश का सिलसिला थमा गर्मी लोगों को खूब सता रही है. पहाड़ों में उमस से जहां एक ओर लोग परेशान हैं वहीं खेती के लिए भी समय से बारिश ना होने पर पहाड़ में खेती करने वाले किसान मायूस हैं.
सितम्बर तक उत्तराखंड से होती है मानसून की विदाई
सितम्बर माह के आखिरी सप्ताह तक उत्तराखंड से मानसून की विदाई हो जाती है. केरल से उत्तराखंड मानसून पहुंचने में करीब 18 से 20 दिनों का समय लगता है. हालांकि इस बार मानसून एक हफ्ते पहले ही उत्तराखंड पहुंच गया था. मानसून के आने पर देवभूमि में मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन अभी लोग इंद्रदेव से इस भीषण गर्मी में राहत की उम्मीद लगाये बैठे हैं.
जुलाई माह की शुरुआत से अच्छी बारिश की उम्मीद
जहां एक ओर हफ्तेभर से प्रदेश में बारिश ना होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी सता रही है. वहीं मौसम विभाग ने जुलाई की शुरुआत से ही अच्छी बारिश की उम्मीद राज्य में जताई है. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. ऐसे में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी-पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें:
गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच जमकर मारपीट, गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़
Source: IOCL





















