Uttarakhand Weather: उत्तराखंड लगातार गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम को लेकर एक बार फिर पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के बाद उत्तराखंड के मौसम को लेकर वन विभाग ने एक बार फिर राहत की सांस ली है. मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में तापमान बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया है.


उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का असर और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है. इसे लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग एक बार फिर पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में अगले  4 दिनों तक तापमान में वृद्धि होने के साथ गर्मी भी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने 7 मई तक तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है. जबकि आठ मई से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव और तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है.


अगले कुछ कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौड़ागढ और बागेश्वर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि बाकी के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा निचले इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्र में भी तीन से चार डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है जिससे मैदानी इलाकों में तापमान बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है.


विक्रम सिंह ने बताया कि 7 मई के बाद से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में 7 मई के बाद से ही बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगी जबकि 8, 9 और 10 मई को प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश की संभावना है. 12 मई के बाद और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी जिससे प्रदेश के जंगलों में लगी आग से राहत मिलेगी. वही मौसम विभाग ने किसानों को भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 7 और 8 मई से पहले अपनी फसलों को काटकर सुरक्षित कर लें जिससे फसलों को नुकसान नही होगा.


ये भी पढ़ें: कानपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में प्रशासन के इंतजाम से परेशान लोग, रिश्तेदार बुलाने पर लगाई पाबंदी!