Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम सक्रिय हो गया है. प्रदेश में आज भी सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गाय है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्री मानसून के चलते कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गयी है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के अनेक स्थानों और प्रदेशभर के अन्य जनपदों में कहीं कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि देहरादून में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. जिससे तापमान सामान्य रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में आने वाले दिनों में प्री-मानसून वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनीमौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्री-मानसून की वर्षा अगले दो दिन जारी रहने की संभावना है, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है,

मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्री-मानसून की वर्षा अगले दो दिन जारी रहने की संभावना है. बारिश का ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. बारिश के दौरान लोगों को बरसाती नालों और झरनों से दूर रहने की सलाह दी गई है. बरसात के समय इनमें तेज बहाव की संभावना रहती है. 

प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है, जिसके लिए देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मौसम को देखकर ही आगे यात्रा करने की अपील की है. मौसम ख़राब होने पर सुरक्षित स्थान पर रुकने का इंतज़ाम किया गया है. ऐसे मौसम में ख़ुद से कोई कदम न उठाए और सावधानी बरतें. प्रशासन ने कहा कि बारिश के वक्त यात्रा को रोक दें और बारिश कम होने के बाद ही आगे यात्रा के लिए बढ़ें. 

यूपी में गंभीर बीमारी के इलाज के लिए नहीं होगी पैसों की कमी, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान