Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलते मौसम का सिलसिला जारी रहेगा, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.
इसके लिए केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आने वाले दिनों की बात करें तो 24 मई तक प्रदेश के मौसम में इस तरह के ही बदलाव देखने को मिलेंगे.
पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं की संभावनाजहां पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश परेशान कर सकती है. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री ही ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के साथ साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क है. चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि न हो इसको लेकर कई टीमें बनाई गई है, जो इस मार्ग पर अपनी नजर बनाए हुए है.
मौसम विभाग की चेतावनी का असर आज देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला. जहां सुबह-सुबह तेज बारिश ने अपना असर दिखाया. वही प्रदेश के अन्य इलाकों के लिए भी उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा जारी है. लगातार मौसम में हो रहे बदलाव से यात्रा मार्ग पर कई जगह भू स्खलन या बरसाती नालों के उफान का खतरा लगातार बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- यूपी में 1 लाख 93 हजार सरकारी टीचर्स की भर्ती का ऐलान गलत? अब सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल