Uttarakhand Weather Update: देहरादून उत्तराखंड में दो दिनों तक लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में दुश्वारियां अभी भी बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

पिछले दो दिनों की बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड के कई इलाकों में मार्ग बाधित हो गए थे. लेकिन अब ज्यादातर रास्तों को खोल दिया गया है और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. निचले इलाकों में खिली धूप से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है, लेकिन पहाड़ों में तापमान अभी भी सामान्य से काफी कम बना हुआ है. सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बनी हुई है.

बारिश और ओले का अलर्टमौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग समेत कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न शहरों में तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:

देहरादून: अधिकतम 23.3°C, न्यूनतम 11.8°C

ऊधमसिंह नगर: अधिकतम 26.5°C, न्यूनतम 13.5°C

मुक्तेश्वर: अधिकतम 10.5°C, न्यूनतम 2.5°C

नई टिहरी: अधिकतम 13.6°C, न्यूनतम 3.4°C

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में फिर से आंशिक बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. खासकर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर बौछारों के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.

लोगों को सतर्क रहने की दी सलाहभले ही मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से राहत मिली हो, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. बर्फ से ढके रास्तों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है और तापमान सामान्य से काफी कम बना हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में अचानक बदलते मौसम को देखते हुए यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में जाने से पहले मौसम की ताजा जानकारी लेना जरूरी होगा, क्योंकि बर्फबारी और बारिश से रास्ते बाधित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: माणा हिमस्खलन हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, सर्च ऑपरेशन के दौरान बर्फ में दबा मिला शव