उत्तराखंड में मौसम बार-बार लोगों की परीक्षा ले रहा है. कई पर्वतीय जिलों में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. वहीं, अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से 22 से 25 अगस्त तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. 

Continues below advertisement

उत्तराखंड में आज (23 अगस्त) के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

खराब मौसम के चलते स्कूल बंद

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 23 अगस्त को पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, जिसको देखते हुए डीएम पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने 23 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया है. 

Continues below advertisement

शुक्रवार देर शाम से ही इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश हो रही है.  बारिश की वजह से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग घड़ीगाड के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. कई जगहों पर लैंड स्लाइड जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं. पिथौरागढ़ मोटर मार्ग तल के पास पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण 1 घंटे तक मार्ग बंद रहा. 

आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. डीएम ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. संवेदनशील इलाकों में प्रशासनिक टीम तैनात की गई है ताकि किसी भी आपदा से जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके.

भारी बारिश को देखते हुए बागेश्वर जिले में मौसम बिगड़ने की आशंका है जिसकी वह से 23 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने का अपील की गई है.  

UP Weather: यूपी में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी