Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है. पार्वती इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 

देहरादून में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सुबह के समय में बादल छाए हुए दिखाई दिए, लेकिन दोपहर तक धूप निकल कर सामने आई. जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा. हालांकि शनिवार को देर शाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखी गई थी. 

शनिवार को कई जगहों पर हुई बर्फबारी

देर शाम हुई बर्फबारी से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कंपकंपी बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है. पार्वती इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शनिवार को कई जगहों पर बर्फबारी देखने को मिली. 

ठंड बढ़ने की संभावना

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले समय में और भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. आसपास के निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सर्द हवाएं चलने से प्रदेश में ज्यादा क्षेत्र में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जिससे सुबह और शाम के वक्त में ठंड बढ़ सकती है. 

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान

राज्य के प्रमुख शहरों की बात करें तो देहरादून में अधिकतम तापमान 23.3, न्यूनतम तापमान 8.7, उधमसिंह नगर में अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम तापमान 6.6, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 16.1 और न्यूनतम तापमान 5.2, न्यू टिहरी का अधिकतम तापमान 17.2 और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा है. 

मौसम विभाग ने आने वाले वक्त में और भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसको लेकर प्रदेश भर में नगर निकायों को आदेश दिए हैं कि शहर में जगह-जगह अलाव जलाए जाएं. बेसहारा लोगों के लिए रेन बसेरों में व्यवस्था की जाय. 

ये भी पढ़ें- 

UP Police में निकली बंपर नौकरी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें- भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल