Uttarakhand Weather Update News: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है. प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश के पांच जिले मौसम से प्रभावित होंगे. इनको लेकर मौसम विभाग केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों के मौसम पर नजर डालें तो 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम बदलने के आसार हैं. इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट है.


मौसम विभाग उत्तराखंड के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों के कुछ इलाकों में आज (शुक्रवार) भी मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते से उत्तराखंड का मौसम बेहद गर्म है. तापमान 30 डिग्री से 36 डिग्री तक जा रहा है. मौसम विभाग उत्तराखंड के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बदल रहे मौसम का मैदानी इलाकों में कोई खास असर नहीं दिख रहा है. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक होने की वजह से गर्मी सताने लगी है. आने वाले दिनों के मौसम पर नजर डालें तो 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम बदलने के आसार हैं.


तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13 अप्रैल के लिए पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 अप्रैल को प्रदेश भर में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दिन भी प्रदेश भर के सभी जिलों में मौसम खराब रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगर उत्तराखंड में बारिश और ओला वृष्टि होती है तो गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में बीजेपी करेगी धुंआधार प्रचार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा करेंगे संबोधित