Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड बढ़ गई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ सकता है. 

हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में घने कोहरे का असर जारी रहेगा, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्य रुप से साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. 

चोटियों पर हुई खूब बर्फबारीराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की आशंका जताई गई है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है. गुरुवार को उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. गंगोत्री, हर्षिल घाटी, यमुनोत्री और केदारघाटी की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई. चमोली जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. 

इसी तरह चकराता की ऊंची चोटियों पर सीजन की चौथी बर्फबारी दर्ज की गई. बारिश और बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. गुरुवार को गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बाधित रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बर्फबारी से पर्यटक उत्साहितबारिश और बर्फबारी के कारण जहां स्थानीय लोग घरों में ठंड से बचने के उपाय कर रहे हैं, वहीं सैलानी बड़ी संख्या में पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आए.

हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

प्रदेश में बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर गर्माहट पाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकतर लोग जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड के कारण बाजारों में भी सन्नाटा देखा गया.

वाहन चालकों से खास अपीलमौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, पर्वतीय इलाकों में सुबह और रात के समय पाला पड़ सकता है. कोहरे की स्थिति को देखते हुए वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में भारी इजाफा हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जहां सैलानियों को आकर्षित कर रही है. मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन ठंड से राहत की उम्मीद कम है.

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबर फर्जी, सपा सांसद के पिता ने बताई पूरी सच्चाई