उत्तराखंड में लगातार बीते तीन दिनों से पर्वतीय इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं ख़राब मौसम के बीच कई जिलों में आज स्कूल भी बंद रहेंगे.
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है, ऐसे में उत्तराखंड मौसम विभाग ने लोगों को एक बार फिर से चेतावनी जारी की है, जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में आज के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, उत्तरकाशी में बारिश का कहर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 25 अगस्त यानी आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए प्रदेश में चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश देखने को मिल सकती है.
इन जिलों के स्कूल में छुट्टी का ऐलान
मौसम विभाग की चेतावनी और खराब मौसम को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और उत्तरकाशी में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. इन जिलों में सभी शासकीय व निजी स्कूलों कों बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जा सकती है.
प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से NDRF और SDRF की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन टीमों को संवेदनशील जगहों पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए है. उधर चमोली के आई आपदा में अभी तक एक व्यक्ति के मरने की सूचना है जब की 6 लोगों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे में एक और शख्स लापता बताया जा रहा है. इधर उत्तरकाशी में भी लगातार हो रहीं बारिश आफत का सबब बनती जा रही है. शासन ओर प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी नालों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है.
लखनऊ में 3 दिन तक रहेंगे शुभांशु शुक्ला पर अपने घर नहीं जा पाएंगे, जानें- क्या है वजह?