Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होने हैं जिसमें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई बड़े नेता और दिग्गज हस्तियां शामिल होने जा रही हैं हैं. इन कार्यक्रमों को लेकर हरिद्वार प्रशासन और पुलिस (Haridwar Police) महकमा सतर्क हो गया है.


गुरुवार को कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था और तमाम तैयारियों को जायज़ा लेने के लिए डीजीपी अभिनव कुमार भी हरिद्वार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हरिद्वार में 23 से 26 दिसंबर तक ये कार्यक्रम चलेंगे. ऐसे में इलाके में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होगी. जिसे देखते हुए पूरा प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. 


दरअसल 23 दिसंबर को गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के वेद विज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे उसके बाद 24 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्या आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होंगे. उसके बाद 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला समिति भाजपा संगठन के कई बड़े नेता हरिद्वार में मौजूद रहेंगे. 


हरिद्वार में रहेगा वीवीआईपी मूवमेंट
इन कार्यक्रमों में प्रस्तावित हरिद्वार में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. डीजीपी अभिनव कुमार ने भी हरिद्वार पहुंचकर दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं हरिद्वार में 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ट्रैफिक को लेकर के भी प्लान जारी किया जाएगा. 


इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने के साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचने वाले हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है. प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया है.


Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में नया नियम, 22 जनवरी को केवल इनकी होगी एंट्री