Uttarakhand News: उत्तराखंड खेल विभाग ने प्रदेश के चार शहरों में स्थित खेल मैदानों के नाम परिवर्तन कर दिए हैं. खेल विभाग द्वारा मंगलवार को कुमाऊं मंडल के गौलापार, हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, बहुउद्देशीय हॉल, तरण ताल, समेत अन्य खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर इसका नया नाम मानसखंड खेल परिसर कर दिया है.
रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम, साइकिलिंग वेलोड्रोम एवं अन्य खेल के अन्य स्थानों को मिलकर शिवालिक खेल परिसर कर दिया गया है. गढ़वाल मंडल के देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एवं अन्य खेल परिसरों का नाम बदलकर रजत जयंती खेल परिसर कर दिया गया. हरिद्वार के रोशनाबाद के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टिप्लेक्स हॉल, तरण ताल समेत अन्य खेल परिसरों का नाम परिवर्तन कर योगास्थली खेल रख दिया गया है.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने क्या बोला? खेल मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, नई स्पोर्ट्स लिगसी प्लान के तहत सरकार खेल परिसरों में नई सुविधा लाने की योजना बना रही हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच भी नियुक्त किए जाएंगे. इस योजना को देखते हुए ही खेल परिसरों को एकीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स लिगसी प्लान के तहत पूरे भारत में खेल ढांचे का ध्यान कर बेहतर सुविधाओं के साथ साथ कोच और सपोर्टिंग स्टाफ का स्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है, इस योजना में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी संस्था भी मदद करेंगी.
उत्तराखंड के खेल विभाग द्वारा मनोज सरकार स्टेडियम, साइकिलिंग वेलोड्रोम एवं अन्य खेल परिसरों को मिलाकर नया नाम शिवालिक खेल परिसर रखा गया. इस घोषणा के बाद कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के नाम परिवर्तन कर बंगाली समाज का अपमान किया है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार को अपने फैसले को वापस लेना चाहिए.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- 'खुद 400 पार नहीं कर पाए तो...', नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर फिर कसा तंज