Snowfall In Uttarakhand: उत्तराखंड में दो दिनों तक लगातार हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम साफ हो गया, जिससे ठंड से राहत मिली. हालांकि, ताजा बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव तक बंद हो गया है. इसके अलावा औली और मलारी की सड़कों पर फिसलन बढ़ने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोला गया है, लेकिन बर्फ और पाले के कारण वाहन फिसल रहे हैं. औली रोड पर भी सात किमी तक बर्फ जमी हुई है, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम द्वारा सड़कों पर नमक का छिड़काव किया जा रहा है ताकि बर्फ जल्दी पिघले.

सबसे ज्यादा समस्या औली के पास कवांण बैंड के क्षेत्र में हो रही है. यहां सड़क घने पेड़ों के बीच से होकर गुजरती है, जिससे बर्फ और पाला देर से पिघलता है. सोमवार को कई वाहन इस क्षेत्र में फिसल गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बर्फबारी से औली के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. औली और उसके आसपास की चोटियां बर्फ से ढक चुकी हैं, जिससे यहां का नजारा बेहद आकर्षक हो गया है. स्कीइंग स्लोप्स पर पर्यटक बर्फ में खेलने का आनंद ले रहे हैं. चेयर लिफ्ट का उपयोग करते हुए वे औली की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटक औली में बर्फबारी का मजा लेने के साथ-साथ ढलानों पर स्कीइंग कर रहे हैं. हालांकि, सड़क पर जमी बर्फ के कारण औली तक पहुंचने में पर्यटकों को दिक्कतें भी हो रही हैं. 

उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना है. ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा. कोहरे के कारण मैदानी इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

औली और बदरीनाथ क्षेत्र में हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. होटल व्यवसायियों का कहना है कि औली आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है. स्कीइंग के शौकीन पर्यटक औली में बर्फ का पूरा आनंद ले रहे हैं. हालांकि, पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें. बर्फबारी के कारण सड़कों पर जमी फिसलन दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है. स्थानीय प्रशासन और बीआरओ लगातार सड़कों को सुचारु रूप से खोलने के प्रयास कर रहे हैं. मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, और बर्फ हटाने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें: