Uttarakhand Coronavirus Case: उत्तराखंड में कोरोनावायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. देहरादून में दूसरे दिन भी कोरोना का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. निजी अस्पताल में भर्ती 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दून अस्पताल के डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नए वेरिएंट जेएन.1 का पता लगाने के लिए सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. डॉक्टर संजय डावल ने बताया कि 72 वर्षीय महिला बीपी, थायराइड, निमोनिया और दिल की बीमारी से ग्रसित है.


उत्तराखंड में दूसरे दिन भी मिला कोरोना का मरीज 


शनिवार की रात आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई. महिला को दून अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर नारायणजीत सिंह ने कोरोना से बचाव के उपाय बताए हैं. उन्होंने कहा कि नए साल पर भीड़ जुटनेवाली है. इसलिए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरुरत है. भीड़ भाड़ा वाले इलाकों में जाने से बचें. चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. अस्पतालों में जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.


जेएन.1 का पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग


उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. आपको बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय बाद कोरोना के मामले सामने आए हैं. लगातार दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को पत्र लिखकर सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की सैंपलिंग कराकर कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है. राज्य में एक दिन पहले कोरोना का एक मामला सामने आया था. अब अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाने के साथ सतर्कता बरतने को भी कहा गया है. कोरोना का संदेह होने पर जांच कराने पर जोर है. स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रित है. 


Happy New Year 2024: उत्तराखंड में घने कोहरे के बीच नए साल का जश्न, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी