(Source: ECI | ABP NEWS)
Uttarakhand News: डेढ़ लाख माचिस की तीलियों से बनाई राम मंदिर की कलाकृति, पीएम मोदी को देना चाहते हैं गिफ्ट
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने डेढ़ लाख माचिस की तिल्लियों से अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया है. वो चाहते है कि इस कलाकृति को वो पीएम मोदी को भेंट करें.

Ram Mandi Artwork: उत्तराखंड के पौड़ी जिले (Pauri) में शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने अपने हुनर को दर्शा कर अनोखा कारनामा कर दिखाया है. हस्तशिल्प में माहिर पंकज ने डेढ़ लाख माचिस की तीलियों से अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandi Artwork) की कलाकृति का निर्माण किया है. इसके अलावा वो पहले भी केदारनाथ धाम, ताजमहल, चर्च ऑफ नार्वे व कॉर्नर टावर ऑफ चाइना की कलाकृति बना चुके हैं. सुरेन्द्र थैलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी में पढ़ाते हैं. इस शानदार हुनर के लिए इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है.
डेढ़ लाख माचिस की तीलियों से बनाया राम मंदिर
पंकज सुंद्रियाल का ये हुनर वाकई काबिले तारीफ है. पंकज चाहते हैं कि उन्होंने जो राम मंदिर की कलाकृति बनाई है वो पीएम मोदी को भेंट करें. मंगलवार को माचिस की तीलियों से बनाए गए राम मंदिर को लेकर पंकज ने डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की और अपनी इस मेहनत को उनके सामने रखा. उन्होंने बताया कि डेढ लाख माचिस की तीलियों से बने इस राम मंदिर को बनाने में तीन साल की मेहनत लगी है. उनकी इस कलाकृति को देखकर डीएम भी हैरान हो गए और उन्होंने जमकर उनकी तारीफ की.
पीएम मोदी को भेंट करना चाहते हैं
डीएम ने भरोसा दिलाया कि वो पीएम मोदी का पत्र लिखकर राममंदिर की कलाकृति भेंट करने का आग्रह करेंगे. इसके लिए वो पीएमओ कार्यालय से निवेदन करेंगे इसके साथ ही उनके इस हुनर को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के ट्रेनिंग को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. डीएम ने कहा कि पंकज सुंद्रियाल ने माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए तीलियों से राम मंदिर की कलाकृित तैयार की है. इसमें काफी मेहनत लगी है जिसकी वजह से इसका बेहद आकर्षक स्वरूप तैयार हुआ है. वो चाहते हैं कि इस मंदिर को प्रधानमंत्री को भेंट करें. इसके लिए पीएमओ को पत्राचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























