उत्तराखंड मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना प्रदेश में जताई है खासकर बात करें पर्वतीय इलाकों की तो यहां पर भारी वर्षा हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके बाद प्रदेश भर के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में स्कूलों के अंदर छुट्टियां घोषित कर दी गई है. 

बता दें की लगातार दूसरे दिन भी मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ों तक बारिश का दौर जारी रहेगा जिससे लगातार क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है प्रदेश भर में आज देहरादून समेत नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से अधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि कई जिलों में तेज दौड़ के बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

उत्तराखंड मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड की ओर से जारी चेतावनी के बाद प्रदेश के कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है खासकर पर्वतीय इलाकों में,वहीं अगर पूरे राज्य में प्राकृतिक आपदा के चलते बात करें नुकसान की तो राज्य में अभी तक तीन लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.

वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त की रात 11:50 पर नैनीताल जिले की तहसील हल्द्वानी के अंतर्गत बरसाती नाले में एक व्यक्ति बह गया. सोमवार को एसडीआरएफ ने संबंधित व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है . 

पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो की मौत

पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगड्डा क्षेत्र में कोटद्वार मोटर मार्ग पर सिद्धबली मंदिर के पास सवारी वहां पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से गाड़ी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं वही बात करें जून से लेकर अब तक राज्य में 33 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हो चुके हैं और अभी तक आठ लोग लापता है. 

लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के पार होता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि कुछ जगहों पर यह स्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन कई जगहों पर यह खतरे के निशान को पार कर चुका है, 

लगातार बारिश से बंद सड़कें 

प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी से गिर रहे हैं मलबे के कारण 117 सड़के बंद है जिनमें पांच राज्य मार्ग और 79 ग्रामीण सड़क भी शामिल हैं वहीं ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैहर गांव और स्यानाचट्टी के पास 25 मी भू दशा हुआ है जिसे देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी डबरानी के पास मालवा आने से और पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से बंद हो गया है इस जिले में एक जिला मार्ग और 17 ग्रामीण मार्ग बंद है पिथौरागढ़ जिले में ही बारिश के बाद जगह सड़कों पर मलवा आ गया है, और यहां भी कई जगहों पर सके बंद है जिन्हें खोलने का प्रयास लगातार जारी है.

24 घंटों से हो रही है बारिश

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश से लोगों के लिए आफत खड़ी हो गई है उत्तराखंड में बारिश के चलते जनजीवन व्यस्त हो गया है गंगा के अलावा तमाम बरसाती नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है . 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है प्रशासन ने लोगों को बारिश में सावधानी बरतने की सलाह दी है लोगों से पहाड़ी इलाकों में सफर करते वक्त सावधानी बरतने को कहा है उत्तराखंड में के सदके ऐसी हैं जो मालवा आने से बंद हो गई हैं जिन्हें खोलने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.