Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए, मानवधिकार मंच के तत्वाधान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. इस जन आक्रोश रैली में साधु संत, तमाम संगठनों सदस्यों, पदाधिकारियों और आम जनता ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया. रैली में पहुंचे वक्ताओं ने एक स्वर में भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

Continues below advertisement

इसके उपरांत मंच पर मौजूद साधु संतों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भेजा. मानवाधिकार मंच के नेतृत्व उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गांधी मैदान में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. इस दौरान साधु संतों, आरएसएस, भाजपा समेत तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जन आक्रोश रैली में भाग लिया. जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करने के बाद साधु संतों ने मानवाधिकार मंच द्वारा तैयार पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन एडीएम पंकज उपाध्याय को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

हिंदुओं के घरों से लेकर मंदिरों तक को निशाना बनाया जा रहा हैइस दौरान जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा गया कि बांग्लादेश में सनातनियों पर काफी अत्याचार हो रहा है. हिन्दुओं के घरों से लेकर मंदिरों तक को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिर की मूर्तियों को तोड़ जा रहा है. हमने कभी किसी देश पर अतिक्रमण नहीं किया है लेकिन आज बांग्लादेश के जो ताजा हालात हैं वो काफी दुखद हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को जल्द से जल्द रोका जाए.

Continues below advertisement

भारत में यूनुस खान की सरकार में अत्याचार बढ़े हैंवहीं दूधिया बाबा आश्रम रुद्रपुर के महंत शिवानंद महाराज ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, 1971 में पाकिस्तान से विभाजित कर भारत ने बांग्लादेश का निर्माण किया था, बांग्लादेश के निर्माण के लिए तमाम हिंदुओं ने अपना बलिदान दिया था. निर्माण से लेकर तब से अब तक हमेशा ही भारत बड़े भाई की भूमिका में काम करता रहा है, हमेशा ही भारत ने बांग्लादेश की मदद की है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे भारत के साथ विश्व के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सनातनी काफी आहत हैं. बांग्लादेश में यूनुस खान की सरकार बनने के बाद से अत्याचार और अधिक बढ़े हैं. यूनुस खान से शांति का नोबेल पुरस्कार वापस लेना चाहिए. इस हत्याकांड में अमेरिका के जो बाइडेन भी दोषी है, लेकिन हमें उम्मीद है डोनाल्ड ट्रम्प से आने से कुछ सुधार होगा. पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि अत्याचार पर रोक लग सकें.

(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, यूपी में 12 दिसंबर तक इन रूट्स पर बंद रहेगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई ये वजह