Monsoon Rain: उत्तर भारत में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण कम से कम 20 और लोगों की मौत की खबर है, वहीं प्रशासन ने राहत और बचाव प्रयास बढ़ा दिये हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) में सोमवार रात उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में तीन वाहन दब गए, जिसके कारण मध्य प्रदेश के पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. वहीं उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है. 

Continues below advertisement

उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमावर्ती इलाके में बरसाती नदी जुम्मागाड़ में अचानक आई बाढ़ में उस पर बना पुल बह गया. जिससे भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गयी और एक दर्जन से अधिक सीमांत गांवों का संपर्क टूट गया. यह पुल जोशीमठ से करीब 45 किलोमीटर दूर जोशीमठ-नीति राजमार्ग पर स्थित जुम्मा गांव के पास था. गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद होने से बन्दरकोट, हेल्गुगाड, गंगनानी और डाबराणी से यातायात बंद पड़ा है. 

Lok Sabha Elections 2024: 18 जुलाई को ताकत दिखाएगा NDA, हाईकमान से गठबंधन पर लगी मुहर

Continues below advertisement

गंगोत्री जाने पर पूरी तरह रोकजनपद मुख्यालय में अन्य राज्यों से आये भोलेनाथ के भक्तों को मंगलवार से रोका जा रहा हैं. उनको आगे गंगोत्रीधाम की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा हैं. भारी बारिश होने से जिला प्रशासन ने गंगोत्री जाने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. दो दिनों से जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति बनी हुई हैं. वहीं भागीरथी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. आसपास की सहायक नदियां उफान पर चल रही हैं. इंद्रवती नदी भी अपने उफान पर बह रही है. 

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने बताया है कि गंगोत्री नेशनल हाईवे को भारी बारिश के बीच पिछले 12 घंटों से बंद सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है. इसके अलावा हरिद्वार जिले के लक्सर के कुआं खेड़ा गांव के पास सोनाली नदी का बांध टूटने से लक्सर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई.