देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5084 नए केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल केस 1,47,433 तक पहुंच गए हैं. इस अवधि में इलाज के बाद 1466 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना की चपेट में आने से पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की मौत हुई है. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,330 है और अब तक 2102 लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 1,08,916 लोग ठीक हो चुके हैं.


23 से 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 23 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि सभी अधिकारी मुख्यालय में मौजूद रहें और अपने मोबाइल फोन को हर समय चालू रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके.


मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन 
बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. राज्य में करीब 50 लाख लोग इस दायरे में आएंगे, जिसमें करीब 400 करोड़ का खर्चा आएगा. ये खर्च सरकार खुद वहन करेगी. 


ये भी पढ़ें:  


UP Coronavirus Update: सामने आए 38055 नए केस, अब तक 10959 लोगों की हो चुकी है मौत


Chamoli Glacier Burst: ग्लेशियर टूटने पर गृहमंत्री अमित शाह ने लिया संज्ञान, सीएम रावत को दिया मदद का भरोसा