Dehradun News: बीते 2 दिनों से चंपावत (Champawat) जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के चलते चंपावत जिले के सीमांत तराई क्षेत्र टनकपुर बनबसा से होकर बहने वाली शारदा नदी (Sharda River) इस समय उफान पर आ गई है. चंपावत के तराई क्षेत्र बनबसा में स्थित शारदा बैराज (Sharda Barrage) से इस समय 1 लाख 56 हज़ार क्यूसेक से ज्यादा पानी तराई क्षेत्र की ओर डिस्चार्ज हो रहा है. बढ़े जलस्तर को देखते हुए शारदा बैराज प्रशासन ने बैराज के 18 गेट खोलकर रखे हैं जिनसे लगातार पानी नेपाल एवं यूपी के सीमावर्ती तराई के क्षेत्रों की तरफ डिस्चार्ज हो रहा है. 

 नेपाल-भारत के बीच वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंधवहीं शारदा के बढ़े जलस्तर के चलते भारत-नेपाल को जोड़ने वाले शारदा बैराज पुल पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है जिसके बाद दोनों देशों के बीच बैराज पुल के जरिए होने वाले वाहनों के आवागमन को स्थिति के सामान्य होने तक रोक दिया गया है.

 आपदा को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा के बड़े हुए जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं शारदा बैराज प्रशासन के साथ मिलकर सभी विभागों के साथ सामंजस्य बना कर आपदा राहत हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, शारदा बैराज पर तैनात एसडीओ प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा नदी का डिस्चार्ज लेवल 1 लाख क्यूसेक से ज्यादा होने पर बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया जाता है, ऐसे में बैराज पुल से होकर गुजरने वाले यातायात को भी स्थिति सामान्य होने तक रोक दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:

Viral Video: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिलने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा दिव्यांग, पुलिस ने घसीटकर निकाला बाहर

पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद