✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर हुई नियुक्ति, PCCF समीर सिंहा को दी गई जिम्मेदारी

दानिश खान   |  08 Sep 2024 06:35 PM (IST)

Uttarakhand News: आईएफएस राहुल को राजा जी नेशनल पार्क में जिम्मेदारी देने के 1 हफ्ते के भीतर ही उनके पद से हटा दिया गया था. इसके बाद पार्क का चार्ज पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिंहा को दिया गया है.

राजाजी नेशनल पार्क

Uttarakhand National Park News: राजाजी नेशनल पार्क से आईएफएस राहुल के विदाई के अभी तक कोई काबिल अधिकारी नहीं मिल पाया है. फिलहाल राजाजी नेशनल पार्क का चार्ज पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिंहा को दिया गया है. जबकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी किसी अन्य अधिकारी को दी जा सकती है, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की किसी ने सोचा भी नहीं होगा. खुद प्रदेश के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिंहा को राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है. अब कब तक यहां किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जा सकती है. ये देखने वाली बात होगी.
 
राजाजी नेशनल पार्क से विवाद बढ़ने के बाद शासन ने आईएफएस राहुल को राजाजी नेशनल पार्क से हटा दिया था, जिसके बाद चार्ज किसी को तो देना ही था, लेकिन कोई काबिल अधिकारी शायद विभाग को नहीं मिल पाया. इसलिए डायरेक्टर के पद पर प्रदेश के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को बैठाया गया है. ये भी अपने आप में बड़ी बात है. शायद ऐसा पहली बार ही होगा कि किसी नेशनल पार्क की कमान किसी पीसीसीएफ लेवल के अधिकारी को सौंपी गई हो.
 
समीर सिंहा को दिया गया चार्ज
 
इस विषय पर हमने शाहान में अपर सचिव फॉरेस्ट सत्य प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि राहुल को चार्ज छोड़ना था तो किसी को चार्ज देना ही था. फिलहाल चार्ज समीर सिंहा के पास है,लेकिन जल्द ही किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा.
 
आईएफएस राहुल को उनके पद से हटा दिया गया था
 
बता दें की आईएफएस राहुल को राजाजी नेशनल पार्क में जिम्मेदारी देने के 1 हफ्ते के भीतर ही उनके पद से हटाया गया था. इसके बाद पार्क का चार्ज समीर सिंहा को दिया गया है. शासन फिलहाल पार्क के तमाम काम समीर सिंहा ही देखेंगे.
 
ये भी पढ़ें: 'सत्ता विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं...', CM योगी ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

 

Published at: 08 Sep 2024 06:16 PM (IST)
Tags: rahul UTTARAKHAND NEWS Raja Ji National Park SAMEER SINHA
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर हुई नियुक्ति, PCCF समीर सिंहा को दी गई जिम्मेदारी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.