Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून ने इस बार ऐसा कहर मचाया है कि पहाड़ों से लेकर मैदाने तक हर तरफ बारिश और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 4 जुलाई 2025 को फिर राज्य के के हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा, कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश की संभावना है. भूस्खलन जलभराव का खतरा बढ़ सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड मैं मानसून पूरी तरह सक्रिय है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि चमोली, उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

पहाड़ी इलाकों में बढ़ा भूस्खलन का खतरामौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हो बताया कि मानसून ट्रफ लाइन और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश का सिलसिला अगले 24 से 48 घंटे तक सक्रिय रहेगा. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. चमोली उत्तरकाशी और टिहरी जहां हाल ही में सड़के बंद होने की खबरें सामने आई है जिसके चलते के जगह पर चार धाम यात्रा भी रोकना पड़ी है.

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश ने हालात को मुश्किल बना दिया है चमोली के पोखरी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण सड़के बंद हो चुके हैं. उत्तरकाशी में भी बादल फटने की घटनाओं ने स्थानीय लोगों ओर प्रशासन को खासा परेशान किया है. प्रशासन फिलहाल इन सभी सूचनाओं के बाद अलर्ट पर है.

प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील वही चार धाम यात्रा को लेकर अपडेट है कि कुछ जगहों पर यात्रा को रोका भी गया है जहां भारी बारिश की संभावना है या भूस्खलन जैसी घटनाओं की संभावना बनी हुई है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में जल भराव जैसी स्थिति बन सकती है. प्रशासन नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही लोगों से नदी नालों से दूर रहने को कहा गया है.