Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में आज बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि, सरकार ने तय किया है कि इस साल जितनी भी प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म हैं उनको हम निशुल्क करेंगे. बहुत से बच्चे जो प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन कोचिंग, किताबें आदि के लिए अगर उनके माता-पिता वहन नहीं कर सकते तो सरकार 50,000 रुपये उन छात्र-छात्राओं के लिए करेगी. सीएम ने कहा, कोरोना काल में कई युवा प्रतियोगी परीक्षा नहीं दे सके ऐसे युवा प्रतिभागियों के लिए हमने उम्र में एक साल की छूट देने का फैसला लिया है.


अपने इन कामों का किया जिक्र
सीएम ने अपनी सरकार के कई कामों का जिक्र किया और कहा कि, शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम हमने सरकारी नौकरियों में रिक्त 24,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की. हमारे सारे विभाग के अधिकारियों ने सारे पदों पर नियुक्ति कराई. ऐसे ही पुलिस विभाग की 1,734 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने कहा कि, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन एक सपना हुआ करता था लेकिन आज यह सपना साकार हो रहा है. आज 125 किमी की रेल लाइन पूरी तरह से तैयार हो गई है जो 2024 तक पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगी. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.


मुफ्त टैबलेट देने का फैसला लिया-सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान कई ऐसे छात्र थे जिनके पास संसाधनों की कमी थी और उनके पास ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल नहीं थी. इन छात्रों को ध्यान में रख हमने सरकारी स्कूलों के छात्रों को मुफ्त में टैबलेट देने का फैसला लिया है. देहरादून में जो हवाई अड्डा है उसे अंतररराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट को भी ग्रीन फील्ड में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. 


E-Shram Card: ई-श्रमिक कार्ड योजना का लाभ लेने में सबसे आगे है यूपी, जानें कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन


PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?