Uttarakhand Weather News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता बढ़ने लगीं हैं जल्द ही मानसून उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. वहीं उत्तराखंड में 20 जून तक मानसून के आने की संभावना है. जिससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से निजात मिल सकती है.
राज्य में इससे पहले कहीं कहीं प्री मानसून के कारण बरसात देखने को मिल सकती है, वहीं प्री मानसून की दस्तक के साथ ही तेज हवाएं, बिजली गर्जन और कहीं आंधी तूफान भी देखने को मिल सकता हैं. प्री मानसून की दस्तक से राज्य के लोगों के लिए राहत की खबर आ रही है.
इस दिन दस्तक देगा मानसूनप्री मानसून के दस्तक देने के बाद उत्तराखंड के नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर के अधिकांश हिस्सों में एवं राज्य के अन्य जनपदों को लेकर आई भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया, कि उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बिजली गर्जन के साथ साथ हल्की से माध्यम बरसात होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में 20 जून को मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है. जो किसान बरसात के अनुसार अपने धान के पौधों की रोपाई कराना चाहते हैं, वो 20 जून के बाद ही रोपाई कराएं ताकि कम खर्च में धान की रौपाई का काम पूरा हो सकें.
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि तेजी के साथ उत्तर भारत में मानसून दस्तक देने वाला हैं. मानसून के आने से पहले प्री मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं कहीं बरसात देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जनपद में भारी बरसात की संभावना है. जबकि कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में हल्की और मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही 20 जून से मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे प्रदेश में बरसात होने से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. वहीं जो किसान धान के पौध की बुआई करना चाहते हैं, ऐसे किसानों के लिए भी यहां समय काफी फायदेमंद है.