Uttarakhand News: जहां एक तरफ उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में गर्मी में ठंड का आनंद लेने के लिए देश और विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मैदानी जनपद में आसमान से आग बरस रही है. जिसके कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं, लोगों को कूलर, पंखे और एसी तक से गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं दूसरी तरफ विद्युत सप्लाई करने ट्रांसफार्मर पर भी गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है, इन ट्रांसफार्मर को बचाने के विद्युत विभाग कूलर और पंखों का सहारा लें रहा है ताकि गर्मी के कारण ये खराब ना हो.

उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में 15 मार्च से गर्मी की शुरुआत हो गई थी, तब से लेकर अब तक लगातार भीषण गर्मी पड़ रहीं हैं. जिसके कारण लगातार विद्युत उपकरणों पर बढ़ रहे दबाव के कारण अब वो भी खराब होने लगें हैं. इन उपकरणों को बचाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए पंखे और कूलर का इंतजाम किया जा रहा है.  विद्युत विभाग ने क्या कहा?उधम सिंह नगर जिले के किच्छा विद्युत खंड के एसडीओ डीसी गुरुरानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में गर्मी में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके कारण ट्रांसफार्मर और तारों पर अधिक लोड अधिक हो गया है, इसलिए बार बार गर्म होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो रहें हैं. 

उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें पंखे और कूलर के माध्यम से ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हैं कि कम से कम विद्युत बाधित हो, इसके लिए हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही है.

लोड के साथ विद्युत मीटर की क्षमता बढ़ाने की भी अपील कीघर में एसी, कूलर और फ्रिज के कारण लोड बढ़ने के साथ विद्युत मीटर की क्षमता में इजाफा नहीं करवा रहें हैं.जिसके कारण ट्रांसफार्मर को काफी नुकसान हो रहा है. एसडीओ डीसी गुरुरानी ने बताया कि जब लोड बढ़ता है तो हम उसी अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाते हैं. लेकिन कई बार लोग घर एसी कूलर और फ्रिज चलते हैं, लेकिन अपने मीटर की क्षमता को नहीं बढ़वाते है.

जिसके कारण हमें पता नहीं चल पाता है कि कि किस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर पर कितना लोड हैं. उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं लोड बढ़ने के साथ ही विद्युत मीटर की क्षमता को बढ़ाएं. ऐसा नही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.