Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस और एक व्यक्ति के बीच हाथापाई हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले एसएसपी मणिकांत मिश्रा एक्शन में आ गए, एसएसपी ने शराब के नशें में धुत्त होकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. जबकि पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर दी.
हाथापाई का वायरल वीडियो उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है उसकी पहचान हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है और कुछ दिनों से गैरहाजिर चल रहा है. 14 फरवरी को हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत अटारिया रोड़ पर गया था. आरोप है कि नशें की हालत में धुत हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने एक व्यक्ति का मोबाइल छिन लिया था, जिसके बाद व्यक्ति ने मामले की जानकारी भाजपा नेता और पूर्व पार्षद राधेश शर्मा को दीं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, ये रास्ते किए ब्लॉक
वीडियो पर एसएसपी ने लिया एक्शनसूचना मिलने के बाद भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए, इसी दौरान हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह और भाजपा नेता के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, हाथापाई का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लिया था.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व पार्षद राधेश शर्मा और हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह के बीच मारपीट हो गई थी. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद घटना का तत्काल संज्ञान लेकर हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह जो घटना के समय शराब सेवन करना पाया गया, उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हाथापाई करने वाले राधेश शर्मा समेत अन्य के खिलाफ अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)