मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी लगातार जारी है. इसके अंतर्गत अभी तक प्रदेश भर में अबतक एक हजार से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. वहीं प्रदेश भर में 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति के पास हथियार मिला था, जबकि दूसरा व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक पाया गया. इनके के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो धर्म के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हैं या फिर दूसरे धर्म के होने के बाद सनातन धर्म के क्रियाकलापों में शामिल होकर लोगों को ठगते हैं. ऐसे कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई है.
लोगों से की जा रही है पूछताछबता दें कि देहरादून में भी कई बार कई महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे जेवर नगदी लूटने के मामले सामने आए हैं जिनमें कई लोगों को पूर्व में गिरफ्तार भी किया गया है. इस तरह के मामले न केवल देहरादून बल्कि उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल सहित अन्य जिलों से सामने आ चुके हैं. फिलहाल प्रदेश भर में अब ऑपरेशन कालनेमी के नाम से चलाए जा रहे हैं अभियान में सैकड़ो लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. यह अभियान लगातार जारी है. प्रदेश भर की अगर बात की जाए तो 1250 लोगो से अभी तक पुलिस पूछताछ कर चुकी है जबकि 200 के करीब लोगो पर कार्यवाही हुई है. इनमें एक नागरिक बांग्लादेशी भी निकला था, जो धर्म के नाम पर श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहा था.
सीएम बोले- आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारा मकसद किसी धर्म को टारगेट करना नहीं है, हम केवल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है जो धर्म का चोला ओढ़कर आमजन को ठगने का काम कर रहे है. सीएम ने कहा है कि हमारी ये मुहिम उन कालनेमियों के खिलाफ है, जो सनातन धर्म को बदनाम कर रहे है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.