उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Uttarakhand Police Result 2023) जारी कर दिया है. इस भर्ती में 1521 पदों के सापेक्ष 2293 का चयन किया गया है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पिछले साल 18 दिसंबर को आयोजित की थी. इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया था. 


कब से होगा कागजात का सत्यापन


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 27 फरवरी को आयोग के कार्यालय में होगा. वहीं इस भर्ती परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 17 फरवरी से अपनी वरीयता भर सकेंगे. पास हुए अभ्यर्थियों में से  पुलिस,पीएसी, आईआरबी, अग्निशमन विभाग के लिए सिपाहियों का चयन किया जाएगा.


उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर को कड़ी सुरक्ष में आयोजित की गई थी. इसके लिए पूरे प्रदेश में कुल 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में 1.19 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस तरह कुल उपस्थिति 91.88 प्रतिशत दर्ज की गई थी. 


उत्तराखंड की भर्ति परीक्षाओं में भ्रष्टाचार


पिछले साल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला सामने आया था. इसमें कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर रहे स्पेशल टास्क फोर्स ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कान्याल और पूर्वी परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरियाल को अक्तूबर में गिरफ्तार कर लिया था. यूकेएसएसएससी की ओर से 2016 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में अनियमितताएं पकड़ी गई थीं. 


उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले के बाद यह सबसे बड़ी लिखित भर्ती परीक्षा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ही आयोजित की गई थी. इस परीक्षा पर सबकी नजर लगी हुई थी. 1521 पदों के लिए आयोतिज की गई लिखित परीक्षा के लिए एक लाख 30 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें से 1.19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.यह परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजाम में आयोजित की गई. 


ये भी पढ़ें


Lucknow News: नाम बदलने की मांग के बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी लक्ष्मण की भव्य मूर्ति, राजनाथ सिंह ने किया अनावरण