उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश थमने के बाद लोगों को राहत तो मिली, लेकिन अब उमस भरी गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. यह हाल केवल मैदानी इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेशभर में तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना है.
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए फिर से येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- सहस्त्रधारा, प्रतापनगर, घनसाली, कोटद्वार, मोहन चट्टी, ऋषिकेश, देवप्रयाग और धनोल्टी में मध्यम से तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग का क्या कहना है?
मौसम विभाग का कहना है कि 9, 10 और 11 सितंबर यानी मंगलवार, बुद्धवार और गुरुवार को राज्यभर में तेज से अति तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इन दिनों भी पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट लागू रहेगा. भारी बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे यातायात और राहत-बचाव कार्यों में बाधा आने की संभावना है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण के यात्रा न करें, खासकर पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्रों की ओर जाने से बचें. इसके अलावा, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है.
आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क
वहीं अलर्ट मिलने के बाद प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गया है विभाग ने SDRF NDRF कि टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटने पर तुरंत कार्यवाही के लिए कहा गया है.
इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार राज्य के हालातों का जायजा ले रहे हैं वहीं अधिकारियों को भी उनकी तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.