Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले (Pauri District) में पिंजरे में कैद जिंदा गुलदार को जलाना भारी पड़ गया है. वन विभाग ने इस मामले में सपलोडी समेत अन्य गांव के 150 ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली पौड़ी (Pauri Police) में मामला दर्ज कर करवाया गया है. ताकि ग्रामीणों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके. इस मामले पर एफआईआर दर्ज होते ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. 


150 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज


दरअसल कुछ दिनों पहले को पौड़ी के सपलोड़ी गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया था जिसके बाद से गांव के लोगों में काफी गुस्सा था. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने इस इलाके में एक पिंजरा लगा दिया था ताकि गुलदार को कैद किया जा सके और उसे सुरक्षित जंगल के अंदर छोड़ा जा सके. हुआ भी यही गुलदार उस पिंजरे में फंस गया, लेकिन ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने पिंजरे में बंद गुलदार को जिंदा आग के हवाले कर दिया. यहीं नहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ भी बदसलूकी की गई. जिसके बाद अब वन विभाग ने इन तमाम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. 


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार, कहा- 'चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना बेहतर'


डीएफओ ने दी ये जानकारी
इस मामले जानकारी देते हुए गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि जिस गांव में ये घटना हुई है उसमें सघन गश्त करवाई गई और जो भी जरूरी कार्रवाई होती है उसे पूरा किया गया है. इसी के परिणाम स्वरूप वन विभाग को सूचना मिली थी कि 24 मई को वहां लगे पिंजरे में बाघ कैद हो गया है. सूचना मिलते ही पौड़ी रेंज द्वारा उस बाघ को पिंजरे सहित रेंज कैंपस में लाया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की गई. जब स्टाफ इसको लेने गया तो गांववालों ने उनका विरोध किया और पिंजरे को उठाने नहीं दिया. इस कड़े विरोध के बीच उन्होंने गुलदार को जिंदा जला दिया. 


ये भी पढ़ें- 


Rajya Sabha Election 2022: यूपी से इन नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है BJP, जानें किसके नाम पर चल रहा विचार?