Uttarakhand Guldar Burnt Alive: उत्तराखंड के पौड़ी जिले (Pauri District) के सपलोडी गांव में गुस्साए ग्रामीण ने पिंजरे में फंसे एक गुलदार को जिंदा की आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद गुलदार की मौत हो गई. वन विभाग (Forest Department) की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक गुलदार पूरी तरह जल चुका था. जिसके जल चुके शव को किसी तरह से वन विभाग नागदेव रेंज ले आया. दरअसल 15 मई को इसी क्षेत्र में एक गुलदार ने घास लेने गई महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ग्रामीण में काफी गुस्सा था. 


गांववालों ने गुलदार को जिंदा जलाया


खबर के मुताबिक सपलोडी गांव की ही एक महिला 15 मई को घास लेने के लिए जंगल गई थी, तभी एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने इस क्षेत्र में एहतियातन एक पिंजरा लगा दिया था ताकि गुलदार इसमें फंस जाए और उसे सुरक्षित उसके साथ पर छोड़ा जा सके. गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस तो गया लेकिन इससे पहले कि वन विभाग की टीम उसे लेने पहुंच पाती, गुस्साए ग्रामीणों ने उसे आग के हवाले कर दिया. 


ग्रामीणों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी


वन विभाग की टीम जब वहां पहुंची तो गुलदार आग की लपटों में घिरा था, वन विभाग की टीम ने जब तक उसे बाहर निकाला गुलदार की मौत हो चुकी थी. टीम किसी तरह गुलदार के शव को नागदेव रेंज लेकर आई और मृत गुलदार की अंत्योष्टी कर दी गई. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है. 



 

डीएफओ ने पूरी घटना के बारे में बताया

इस बारे में जानकारी देते हुए गढवाल वन प्रभाग पौड़ी के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि 15 मई को गांव सपलोडी में गुलदार के हमले में महिला की मौत की खबर मिली थी, जिसके बाद वन विभाग ने वहां पर पिंजरा लगाया था. आज सुबह सूचना मिली कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. वन विभाग की टीम जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने उसका विरोध किया और बाघ को मौके पर ही जिंदा जला दिया. इस मामले में ग्रामीणों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-