त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है दूसरे चरण में कुल 21 लाख 57199 मतदाता वोट डालेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों में 40 विकास खंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होना है जिसके लिए 4431 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है. बता दें आज चुनाव संपन्न होने के बाद 31 जुलाई को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
इतने मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधिवोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं 21 लाख 57199 मतदाता अपनी छोटी सरकार चुनेंगे इसमें 10 लाख 45 हजार 643 महिला मतदाता जबकि 11 लाख 11 हजार 490 पुरुष मतदाता व अन्य मतदाता शामिल होंगे. बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ था आयोग को उम्मीद है कि इस बार 70 फीसदी तक मतदान हो सकता है. वहीं सुबह से ही मतदाताओं का भारी तादाद में घर से वोट डालने के लिए निकलना लगातार जारी है.
छोटी सरकार के लिए इतने प्रत्याशी हैं मैदान में बता दें कि प्रदेश में पंचायत सदस्य के लिए 1980 प्रत्याशी मैदान में है पंचायत प्रधान के लिए 7833 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 4214 जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 716 प्रत्याशी मैदान में है
चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पुलिस महकमें को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा है सभी पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों पहुंच चुकी हैं. मतदान सुबह 8 से शुरू हो गया और शाम 5 बजे तक चलेगा. शाम 5 बजे तक जो भी मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद होंगे उन सभी को मतदान करने का अधिकार होगा.
इस दिन आएगा चुनाव परिणामबता दें उत्तराखंड में दो चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने को हैं. आज दूसरे सुबह से ही वोटर दूसरे चरण की वोटिंग करने के लिए अपने घरों से निकल गए हैं. आज शाम को सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो जाएगी. वहीं 31 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.