Dehradun News: उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती घोटाले के बाद अब कई विभागों में हुई भर्तियों में गड़बड़ी की लिस्ट वायरल हो रही है. ऐसे ही एक लिस्ट उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (Uttarakhand Open University) में भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि इस लिस्ट की एबीपी गंगा पुष्टि नहीं करता है, लेकिन लिस्ट में कई ऐसे रसूखदार नेताओं और अधिकारियों के करीबियों को नौकरी दी गई है. जिससे सवाल खड़े होने लगे हैं. कांग्रेस ने ओपन यूनिवर्सिटी में हुई भर्तियों की जांच की मांग उठाई है.

बीजेपी और कांग्रेस ने लगाया एक दूसरे पर आरोपविधानसभा और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती घोटाले के बाद अब कई विभागों में भर्तियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ऐसी एक लिस्ट सोशल मीडिया पर घूम रही है. जो ओपन यूनिवर्सिटी में भर्ती की बताई जा रही है, लेकिन लिस्ट में नाम दिए गए हैं. इसमें कई अधिकारियों और नेताओं के करीबियों को नौकरी दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस लिस्ट में कितनी सत्यता है यह कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस लिस्ट के वायरल में होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने मांग उठा दी है कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नियमों को ताक पर रखकर अपने करीबियों को भर्ती दी गई हैं. जो जांच का विषय है.

Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा का तीसरा चरण शुरू, अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं बाबा के द्वार

जांच कराने के लिए हैं तैयारइन भर्तियों के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि यह भर्तियां कांग्रेस शासनकाल हुई थी. वह सभी भर्तियां 2014-15 और 16 में की गई है. 2018 में विधानसभा में भी इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया था, लेकिन अब कांग्रेस ने फिर इस मुद्दे को उठा दिया है धन सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमें विधायक और मंत्री बनाकर भेजती है और यदि कोई गलत काम होता है तो उसकी जवाबदेही हमारी होती है. धन सिंह रावत ने साफ कहा कि यदि ओपन यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की भर्ती में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो वह उसकी जांच कराने के लिए तैयार हैं.

नियम से हुई है भर्तियांओपन यूनिवर्सिटी के वीसी ओ पी एस नेगी ने बताया कि इन भर्तियों में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम न लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी में भर्ती के दौरान सभी नियमों को ध्यान में रखा जाता है और यदि कोई लिस्ट वायरल हो रही है तो उसकी जांच कराई जाएगी, लेकिन सभी भर्तियां नियम कायदों के तहत ही की गई है.

Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन, एक महीने में सौंपेगी रिपोर्ट