Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आम जनजीवन काफी परेशान हो गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आज स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड में बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी नैनीताल की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार 10 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है.


जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बारहवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने की बात कही गई है. इससे पहले 9 अगस्त को भी डीएम नैनीताल ने बच्चों की छुट्टी घोषित की थी, जो कि सही साबित हुई. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए डीएम नैनीताल ने 10 अगस्त के लिए भी छुट्टी घोषित की है.


आज बंद रहेंगे स्कूल


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्तहो गया है, ऐसे में जिलाधिकारी नैनीताल की ओर से जिले भर में हो रही बारिश को देखते हुए आज 10 अगस्त के दिन सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. जिसमें आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के तमाम स्कूल शामिल हैं. आपको बता दें उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग बमुश्किल अपने घरों से निकल रहे हैं.


भारी बारिश के कारण डीएम ने दिए आदेश


अब जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने जिले के तमाम स्कूलों में 10 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें. आपको बता दें मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई और पिछले कई घंटों से पूरे जिले भर में मूसलाधार बारिश जारी है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने जिले के तमाम स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. लगातार हो रही बारिश से पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. ऐसे में स्कूलों को खोलना ठीक नहीं होगा यह कहते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने छुट्टी घोषित की है.


यह भी पढ़ेंः
UP News: अतीक अहमद के दो बेटों की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में बंद उमर और अली की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर