Haridwar Crime: हरिद्वार में वाहन चोरों ने पिछले लंबे समय से आतंक मचाया हुआ है. अब तक पुलिस द्वारा पकड़े गए अधिकतर वाहन चोरों (Vehicle Thieves) से पूछताछ में एक ही बात सामने आ रही है कि चोरी की वारदात सिर्फ यह लोग नशे की लत को पूरा करने के लिए किया करते थे. रानीपुर पुलिस (Ranipur Police) ने ऐसे ही दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर न केवल रानीपुर बल्कि कई अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद की हैं.

नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरीजितनी तत्परता से हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर रही है उससे अधिक तत्परता से वाहन चोर लगातार वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं. रानीपुर कोतवाली पुलिस (Ranipur Kotwali Police) ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद की हैं. नशे की लत के साथ जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे लेकिन बड़ी बात यह है कि पुलिस यह बताने में नाकाम रही कि इन्होंने चुराकर बाइकों को किस स्थान पर रखा था.

पुलिस ने छेड़ रखा है क्राइम के खिलाफ अभियानएसपी क्राइम रेखा यादव ने कोतवाली रानीपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा 'वॉर अगेंस्ट क्राइम' और 'जीरो टोलरेंस अगेंस्ट क्राइम क्रिमिनल एंड एंटी सोशल एलिमेंट्स' के तहत समय-समय पर घटनाओं के अनावरण और उन्हें रोकने के प्रयास संबंधी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में 17 नवंबर को वादी अकरम द्वारा कोतवाली रानीपुरा में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और दो बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: जी-20 कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोगों की सहभागिता पर होगा जन-जागरण, बीजेपी ने किया अहम फैसला