Uttarakhand CM: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सीएम धामी के पास एक राइफल समेत दो करोड रू की संपत्ति है. जिसका खुलासा धामी ने सोमवार को 31 मई को होने वाले चंपावत उपचुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में किया है.

राजनाथ सिंह ने जब पुष्पा से की तुलना

मुख्यमंत्री के पास राइफल की मौजूदगी उनकी सौम्य और सहज प्रकृति से मेल नहीं खाती और आजकल राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, पिथौरागढ में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके विषय में हाल ही में एक टिप्पणी की थी.

Char Dham Yatra 2022: 12 दिनों में 31 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप, डीजी हेल्थ ने बताई इन मौतों की असल वजह

रक्षा मंत्री ने धामी की तुलना पुष्पा से की थी. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर धामी को 'पुष्पा' कहे जाने के बारे में कहा था 'धामी केवल फ्लावर नहीं है, फायर भी है.' धामी ने हालांकि अपने शपथपत्र में कहा है कि उन्होंने डेढ लाख रू की अपनी इस राइफल का कभी इस्तेमाल नहीं किया.

पत्नी गीता 47 लाख रू की संपत्ति की मालिक

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन पर 47 लाख रू का कर्ज है और उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है. धामी ने यह भी कहा कि उनके पास दो करोड रू की संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी गीता 47 लाख रू की संपत्ति की मालिक हैं. 

Uttarakhand: उधम सिंह नगर के कई इलाकों में डैम को खाली कराने के लिए कराई गई मुनादी, ग्रामीणों ने दी चेतावनी