Champawat: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कराने जाने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में गए. जहां उन्होंने कुल देवता का आशीर्वाद लिया. वहीं नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका लगाकर दही खिलाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह चंपावत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चंपावत देवों की भूमि है. उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी. चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत को आदर्श विधानसभा बनाएं. सीएम हार गए थे चुनावआपको बता दें कि इसी साल मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी, खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि चंपावत सीट से जीत दर्ज करने वाले कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट से मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उन्होंने 21 अप्रैल को इस सीट की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था.

Uttarakhand News: रामगढ़ में बनेगा विश्व भारती केंद्रीय विश्वविद्यालय, सीएम ने किया भूमि पूजन

31 मई को होगा चुनावचंपावत सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया की उपचुनाव के लिए 11 मई तक नामांकन किए जायेंगे. वहीं 17 मई तक नाम वापसी हो सकती है. इसके अलावा 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना होगी. जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है. उन्होंने बताया कि  संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चयन कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

Kedarnath Yatra के पड़ावों में चरमराने लगीं व्यवस्थाएं, इस वजह से रुकने को तैयार नहीं यात्री, टेंशन में व्यापारी