Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित विकासनगर (Vikasnagar Accident) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बुल्हाड़ बायला रोड एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. खाई मे गिरने के कारण वाहन में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है. खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

खबर के मुताबिक, सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे का कारण तेज वाहन की तेज रफ्तार बताया जा रहा है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. राहत और बचाव का कार्य अभी जारी है.

सीएम धामी ने जताया दुखवही, इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को फौरन इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं.

ये भी पढ़ें:

UP Election: स्मृति ईरानी बोलीं- सपा शासन में हुए अत्याचार को भूली नहीं यूपी की महिलाएं

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी, जायजा लेने रामनगरी पहुंचेंगे सीएम योगी