Uttarakhand Traffic News: उत्तराखंड में लगातार जाम की खबरें और तस्वीरें सामने आई हैं क्या देहरादून क्या हरिद्वार क्या रामनगर क्या जिम कॉर्बेट क्या नैनीताल सभी जगह जाम ही जाम देखने को मिला. अब इस सब से सबक लेते हुए नैनीताल पुलिस कैंची धाम के लिए कुछ नया करने जा रही है कैंची धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक की समस्या अब नैनीताल पुलिस के सर का दर्द बन चुका है इस लिए नैनीताल पुलिस ने कैंची धाम के लिए कुछ नया करने का प्लान बनाया है
बता दें कि इन दिनों नैनीताल और कैंची धाम में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा हुआ है, इस वजह से रोजाना भवाली, भीमताल, नैनीताल, कैंचीधाम और काठगोदाम मार्ग जाम देखने को मिल रहा हैं. कैंचीधाम मेले के दौरान प्रशासन प्रमुख शहरों के लिए शटल सेवा और रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने वाला है ताकि जाम से छुटकारा मिले और लोगों को भी राहत मिले.
नैनीताल पुलिस ने तैयार किया ये प्लाननैनीताल में कैंचीधाम मेले के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयारी कर लिया है, मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 14 और 15 जून को बाहर से आने वाले दो-पहिया वाहनों के पहाड़ी इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है इन्हें काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जाएगा, यहां से दोपहिया वाहन सवार लोग शटल से कैंची धाम भेजे जाएंगे.
बता दें कि आज कल नैनीताल और कैंचीधाम में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है, इस कारण रोजाना कई रास्तों पर जाम देखा जा रहा है. पुलिस अस्थायी पार्किंग स्थलों पर व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारु कर रही है, लेकिन यह व्यवस्थाएं नाकाम दिखाई दे रही है, पहाड़ों की ओर दोपहिया वाहन ज्यादा संख्या में आने से सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या बन रही है,इसे देखते हुए पुलिस ने कैंचीधाम मेले के दौरान बाहरी दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, ताकि व्यवस्था बनाने में आसानी हो सके.
नैनीताल ट्रैफिक पुलिस ने क्या फैसला लियानैनीताल जिले के एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पर्यटकों की आमद को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 14 व 15 जून को बाहरी बाइकों को काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोका जाएगा जहां से उन्हें शटल टैक्सी व बसों से कैंचीधाम या नैनीताल भेजा जाएगा ताकि जाम न लगे और लोग दर्शन कर सके या जिनको नैनीताल जाना है वो नैनीताल जा सकें.
बता दें कि कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं,मंगलवार को एडीएम नैनीताल विवेक राय ने आरटीओ गुरुदेव सिंह ने भीमताल, भवाली और कैंची धाम पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी जायजा लिया एडीएम ने जलसंस्थान, ऊर्जा निगम, नगर पालिका के अधिकारियों से 15 जून के लिए सभी पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, वाहन चालकों से श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार करने के साथ निर्धारित किराया लेने को कहा है.
इन जगहों पर पार्क कर पाएंगे अपने वाहनजिला प्रशासन और पुलिस ने 15 जून को यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 15 पार्किंग स्थल बनाए हैं. इसके लिए कैंची धाम, पनीराम ढाबा, भवाली चौराहे के पास पुराने रोडवेज स्टेशन की पार्किंग, नैनीबैंड रोड पार्किंग, सेनिटोरियम-भवाली अर्द्ध निर्मित रातीघाट पार्किंग, फरसौली परिवहन निगम, विकास भवन पार्किंग, भवाली मस्जिद के पास पुलिस बैरियर, नगर पालिका मैदान भवाली, खैरना मंडी पार्किंग, कैंची प्राइवेट पार्किंग, प्लांटिस पार्किंग, भवाली जलसंस्थान कैंपस, भवाली-श्यामखेत-घोड़ाखाल मार्ग और भवाली बाईपास डंपिंग जोन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
श्रद्धालुओं को कैंची धाम में शटल सेवा से भेजने के लिए इस बार प्रशासन और परिवहन विभाग ने कलर बोर्ड की व्यवस्था की है. इसके तहत हल्द्वानी-काठगोदाम से चलने वाली शटल का रंग गुलाबी, भीमताल विकास भवन से चलने वाली शटल का हरा रंग, भवाली से कैंची धाम के लिए पीले रंग की शटल और नैनीताल से कैंची धाम चलने वाली शटल सेवा का रंग नीला रखा गया है. शटल सेवा का रंग निर्धारित करने का उद्देश्य यह है कि जिस जगह से श्रद्धालु कैंची आएंगे वह उसी रंग वाली शटल से वापस जाएंगे.
श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी इतनी बसेंभीमताल विकास भवन से कैंची धाम तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 40 बस, 50 मैक्स, हल्द्वानी-काठगोदाम से 100 बस, 25 मैक्स, भवाली से कैंची धाम तक 20 बस, 80 मैक्स और नैनीताल से कैंची धाम तक 10 बस, 20 मैक्स की व्यवस्था की गई है, हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डा, काठगोदाम रेलवे स्टेशन, भीमताल निकट विकास भवन, नैनी टू बाईपास, सेनिटोरियम बाईपास, नैनीताल, गरमपानी से होगा शटल सेवा संचालन, बड़ी छोटी मिलाकर 500 से अधिक गाड़ियां शटल के रूप में चलेंगी.
कैंची धाम के लिए परिवहन विभाग ने निर्धारित किराया तय किया है. हल्द्वानी से कैंची धाम तक बस में 150, मैक्स में 200, भीमताल से 100 रुपये और भवाली से 50 रुपये किराया लिया जाएगा. नैनीताल के आरटीओ गुरदेव सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि हल्द्वानी से कैंची धाम तक शटल सेवा से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा दोपहिया वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा. इसके लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.